अधिकारियों ने दर्ज करवा दिया रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा
मेरठ। आरटीओ में व्यापार भ्रष्टाचार की शिकायतें आए दिन आती रहती हैं। आरटीओ में फैले दलाल राज के खिलाफ सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने सीएम योगी से लिखित रूप में शिकायत की थी। जिस पर आरटीओ के अधिकारियों ने सपा नेता पर शिकायत वापसी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब सपा नेता ने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने सपा नेता के रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा नौचंदी थाने में दर्ज करवाया गया है। सपा नेता का आरोप है कि मुकदमा आरटीओ विजय कुमार व एआरटीओ श्वेता वर्मा की शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर दर्ज किया है।
सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ का कहना है कि ये मुकदमा सरासर झूठ की बुनियाद पर टिका है।वेस्ट यूपी से हुई बात में सपा नेता मुकेश ने बताया कि आरटीओ कार्यालय मे हो रहे भ्रष्टाचार व दलाल राज के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी संदर्भ संख्या 12157200057462 है। जिसकी जाँच प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा की जा रही है।
इस शिकायत को वापस लेने के लिए आरटीओ विजय कुमार व ए आर टी ओ श्वेता वर्मा द्वारा तरह तरह के दबाव डाले जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने शिकायत वापस लेने से मना कर दिया है।जिससे क्षुब्ध होकर आर टी ओ व ए आर टी ओ द्वारा उनके परिचितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।इस संबंध में आज सपा नेता पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ से मिले व पूरे प्रकरण से अवगत कराया व लिखित मे भी दिया। सपा नेता का कहना है आरटीओ के तैनात महिला अधिकारी का पति आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। दोनों पति पत्नी ने मिलकर अकूत सम्पत्ति जुटा ली है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment