मेरठ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक सीट पर हुए नौ जिलों के चुनाव में शाम पांच बजे तक 62.60 फीसद मतदान हुआ है। जबकि स्नातक सीट पर 42.86 फीसद मतदान हुआ है। मतदान शाम 5 बजे तक चला। नौ जिलों में शाम पांच बजे तक हुए मतदान में शिक्षक सीट पर सबसे अधिक शामली में 70.92 फीसद मतदान हुआ है। जबकि स्नातक सीट के लिए भी शामली जिले में सबसे अधिक 55.71 फीसद मतदान हुआ है। मेरठ कलक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जिले में शाम पांच बजे तक शिक्षक सीट पर 66.39 व स्नातक सीट पर 43.63 फीसद मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक मतदान फीसद जिला स्नातक शिक्षक सहारनपुर 40.97 67.68 मुजफ्फरनगर 47.06 59.41 शामली 55.71 70.92 मेरठ 43.63 66.39
राजकीज इंटर कॉलेज में बने बूथ पर एमएलसी डॉ सरोजिनी अग्रवाल ने दोपहर में आकर अपना वोट किया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ था। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। चुनाव में मेरठ जिले के साथ ही मेरठ व सहारनपुर मंडल के कुल 9 जिलों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में मतदान के कुल 9 घंटों में 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मतदान के चलते पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई । मेरठ के साथ ही मेरठ से सहारनपुर मंडल के सभी 9 जिलों की मत पेटियां भी मेरठ परतापुर कताई मील में जमा कराई जाएंगी। जबकि आगामी 3 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी।
चुनाव में मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी 9 जिलों में 3,30,360 मतदाता हैं। इनके लिए कुल 113 मतदान केंद्र और 488 बूथ बनाए गए । वहीं, मेरठ जिले में शिक्षक चुनाव के लिए 30 मतदान केंद्र व 30 ही पोलिंग बूथ बनाए गए । जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 5452 है। स्नातक सीट के लिए कुल 31 मतदान केंद्र व 77 पोलिंग बूथ बनाए गए । जबकि मतदाताओं की संख्या 60,204 है।
No comments:
Post a Comment