वैक्सीन के रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : डा. रेनु गुप्ता

- आरटी-पीसीआर लैब भी देखी 



गाजियाबाद, 09 दिसंबर, 2020। अपर स्वास्थ्य निदेशक (एडी) डा. रेनु गुप्ता कोविड वैक्सीन के रखरखाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने जिला एमएमजी अस्पताल स्थित वैक्सीन स्टोर पहुंचीं। उन्होंने वैक्सीन स्टोर में सारी व्यवस्थाओं की जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्राम सिंह से ली। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता भी मौजूद रहे। एडी ने हाल ही में शासन से आए चार आईएलआर (आईस लिंक्ड रेफ्रिजरेटर) में से एक को खोलकर भी देखा। एडी के साथ आई टेक्नीकल टीम ने स्टोर का अच्छी तरह से जायजा लेने के बाद रेनोवेशन में और बजट की जरूरत बताई। इस पर एडी ने शासन को एक लाख रूपए का प्रस्ताव भेजने की बात कही है। एडी ने कहा कि रेनोवेशन का काम अच्छे से होना जरूरी है। बता दें कि शासन से रेनोवेशन के लिए 50 हजार रूपए का बजट मिला है। एडी के साथ आई टेक्नीकल टीम ने स्टोर का अच्छी तरह से जायजा लेने के बाद और बजट की जरूरत बताई। 
एडी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड वैक्सीन के रखरखाव की बारे में अच्छी तरह से गाइड लाइन का अध्ययन करने के बाद उनका अक्षरशः पालन करना जरूरी है। दरअसल यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। वैक्सीन के रखरखाव में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए वैक्सीन कैरियर भी बेहतर होने जरूरी हैं ताकि वैक्सीन को नियत तापमान पर रखा जा सके, जिससे वैक्सीन की क्वालिटी प्रभावित न होने पाए। इसलिए संबंधित स्टाफ का अच्छे से प्रशिक्षण समय से करा लें।
वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण करने के बाद एडी डा. रेनु गुप्ता एमएमजी अस्पताल में संचालित आरटी-पीसीआर लैब भी देखने पहुंचीं। उन्होंने लैब कर्मचारियों और टेक्नीशियनों से जरूरी एहतियात के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
----------


No comments:

Post a Comment

Popular Posts