मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना के ग्राउंड पर प्रथम गेम सिटी एरिना अनुराधा मेमोरियल गर्ल्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट 2020 में तीसरा मैच अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा और सेठी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमे ंसेठी स्पोटर्स ने क्रिकेट एकेडमी खुर्जा को हरा कर सेमीफाइन में प्रवेश किया। टॉस जीतकर अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी की कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा ने अपने निर्धारित २५ ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए। अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा की तरफ से नीतू ने ३० गेंदों में २६ रन बनाए और भारती ने ३० गेंदों में २५ रन बनाए। गेंदबाजी में सेठी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रिया ने ५ ओवर में १६ रन देकर तीन विकेट लिए और मोनिका ने २ ओवर में १४ रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेठी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने २०.२ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर १२३ रन बनाकर अपना मैच जीत लिया।सेठी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की तरफ से शिवानी ने ४४ गेंदों में ३८ रन और इला खान ने २८ गेंदों में २३ रन बनाए। गेंदबाजी में अल्पइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा की तरफ से पूर्वी और नीलम ने एक.एक विकेट लिया। पहला मैच सेठी स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली और दून लॉयन स्पोटिंग क्लब देहरादून के बीच खेला गया जिसमें सेठी स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली ने अपना मैच ८७ रनों से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेठी स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली ने २२ ओवर में ७ विकेट खोकर १२४ बनाएं जिसमें मोनिका पांडे ने ३४ गेंदों में ३८ रन बनाए और शिवानी ने २५ गेंद में २५ रन बनाए। गेंदबाजी में दून लॉयन स्पोर्टिगं क्लब देहरादून की तरफ से कोमल कांत ५ ओवर में २१ रन देकर तीन विकेट लिए और पुष्पा ने ५ ओवर में १६ रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दून लॉयन स्पोटिंग क्लब देहरादून १०.३ ओवर में ३७ रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिसमें नेहा ने १४ गेंदों में १३ रन बनाए। गेंदबाजी में सेठी स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली की तरफ से तोमर ने १.३ ओवर में २ रन देकर चार विकेट लिए और प्राची ने ४ ओवर में १२ रन देकर तीन विकेट लिए । दूसरा मैच अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा और मऊ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया जिसमें अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा ने अपना मैच ३९ रनो से जीत लिया। टॉस जीतकर मऊ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा ने अपने २५ ओवर में ६ विकेट खोकर १७० रन बनाए जिस में भारती ने ७३ गेंदों में ७३ रन बनाए और भूमि ने ३३ गेंदों में ३० रन बनाए। गेंदबाजी में मऊ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से प्रीति ने ४ ओवर में २० रन देकर दो विकेट और राखी सिंह ने ५ ओवर में २२ रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन २४ ओवर में १३१ रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जिसमें अंतिम तेवतिया ने ३६ गेंदों में ३८ रन बनाए और नेहा ने २५ गेंदों में १४ रन बनाए। गेंदबाजी में अल्पलाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा की तरफ से नीति ने ५ ओवर में २३ रन देकर तीन विकेट और ईशा ने ४ ओवर में १४ रन देकर एक विकेट लिया। इस अवसर पर अनुराधा मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के मालिक डॉ एसी अग्रवाल और गैंम सिटी एरिना फाउंडर नलिन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment