मेरठ। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम ने कंकरखेड़ा पुलिस का मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी विवाहिता ने बताया कि उसके पड़ोस में एक युवक रहता है। आरोपित ने नहाते समय विवाहिता की अश्लील फोटो क्लिक कर ली थी। आरोप है कि फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने विवाहिता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। कुछ दिनों बाद महिला ने अपने पति को मामले की जानकारी दी। विवाहिता के पति ने आरोपित के स्वजनों से शिकायत की, तो उन्होंने उसके पति से मारपीट शुरू कर दी। जिसकी वजह से पीड़िता का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। करवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। एसपी क्राइम राम अर्ज ने कंकरखेड़ा पुलिस को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
No comments:
Post a Comment