मेरठ । थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र में स्थित समर कालोनी उस समय हडकंप मच गया जब एक महिला ने अपनी तीन बेटियों गर्दन काट कर खुद की गर्दन काट ली। जिसमें एक बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। अन्य का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। आखिरकार महिला किस कारण से यह कदम उठाया। मामला डीआईजी कोठी के पास समर कॉलोनी का है। जहां पर अतीक अपनी पत्नी आसमां और तीन बेटियां अनुसा 7, जूनिदिया 5 और मरियम 2 के साथ रहते हैं। अतीक गुरुवार को बाहर गया था और पत्नी व बच्चे घर पर थे। शाम करीब चार बजे आसमां ने कमरे के अंदर से कुंडी बंद करके अपनी तीनों बेटियों के गले को ब्लेड से काट दिया और फिर खुद की गर्दन भी काट ली। बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों की भीड़ इक_ा हो गई और उन्होंने घायल अवस्था में उनको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दो साल की बच्ची मरियम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आसमा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय का कहना है कि इससे पहले भी महिला दो बार अपने बच्चों को मारने का प्रयास कर चुकी है। वह मानसिक रोगी है। वही इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस भी अपने स्तर से आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। इस घटना से लोगों का झकझोर कर रख दिया है।
No comments:
Post a Comment