वैक्सीन के लिये स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी
शासन से मिले हाई क्वालिटी डीप रेफ्रिजरेटर
सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर का होगा टीकाकरण
मेरठ। कोविड पर नियंत्रण के लिए आने वाली वैक्सीन के रखरखाव की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं। कोविड वैक्सीन को रखने के लिये जनपद को उच्च क्वालिटी के अत्याधुनिक चार डीप फ्रिज दिये गये हैं। कोरोना टीकाकरण के लिये 1942 प्राइवेट अस्पतालों के वैक्सीनेटर को तैयार किया गया है, जो टीकाकारण में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कोविड.19 वैक्सीन के रख रखाव के लिये जिला स्तरीय एक वैक्सीन स्टोर एवं ब्लॉक स्तरीय 12 कोल्ड चेन प्वाइन्ट्स स्थापित किए गए हैं, जिनमें रेनोवेशन का काम शुरू करा दिया गया है। शासन से वैक्सीन सीधे जिला अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में आयेगीए जहां उसे आईएलआर आइस लिंक्ड रेफ्रिजरेटर में निर्धारित तापमान माइनस 70 डिग्री में सुरक्षित रखा जाएगा। कोविड वैक्सीन जिला वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन बॉक्स में रखकर कोल्ड चेन प्वाइन्ट्स पर वैक्सीन वैन के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। वैक्सीन को मानक के अनुसार आईएलआर में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद कोल्ड चेन प्वाइन्ट से वैक्सीन को टीकाकरण स्थल पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया शासन से दो लाख रूपये के चार आईएलआर दिये गये हैं। जो एक दो दिन में मेरठ पहुंच जाएंगे।उन्होंने बताया कोरोना वैक्सीन के लिये जिला स्तर पर स्टेटिक बूथ बनाये गये हैं जिसमें 12 ब्लॉक व शहर के अंतर्गत आने वाले 24 केन्द्र बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में दो.दो बूथ बनाये गये हैं। सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को लगेगी कोविड वैक्सीन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को लगायी जाएगी। इसके लिये आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने बताया वैक्सीन लगाने के लिये निजी अस्पतालों के 1942 वैक्सीनेटर की सेवा ली जाएगी।
मेरठ। कोविड पर नियंत्रण के लिए आने वाली वैक्सीन के रखरखाव की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं। कोविड वैक्सीन को रखने के लिये जनपद को उच्च क्वालिटी के अत्याधुनिक चार डीप फ्रिज दिये गये हैं। कोरोना टीकाकरण के लिये 1942 प्राइवेट अस्पतालों के वैक्सीनेटर को तैयार किया गया है, जो टीकाकारण में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment