कलेक्ट्रेट में किसानों के समर्थन में सपाइयों का प्रदर्शन
मेरठ ।किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगो को पूरा करने की मांग को लेकर सपाईयों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भेजे। सपाईयों ने कहा कि किसानों के आंदोलन में वह साथ है। किसानों की मांग पूरी नहीं होगी तो वह आंदोलन करेंगे।
सपा नेता अफजाल सैफी, वसीम राहुल, इकराम बालियान, वीसी पार्षद, शरीफ पार्षद, संजय यादव, साजिद अंसारी समेत काफी संख्या में सफाई कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन किया और ज्ञापन एसीएम को सौंपा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें। कृषि कानूनों को निरस्त करें।
किसानों के लिए नई योजनाएं बनाएं और लागू करें। किसानों को गन्ने के बकाए का मयब्याज जल्द से जल्द भुगतान कराएं। सपा नेताओं ने कहा कि किसानों के आंदोलन को उनका पूरा समर्थन है। यदि जरूरत पड़ी तो वह भी किसानों के आंदोलन में शामिल होकर उनकी आवाज बुलंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment