परिवार को बंधक बना कर चार लाख के जेवर व नकदी व सामान लूटा
मेरठ। सर्दी के आरंभ होतें ही जिले के बदमाश सक्रिय हो गये है। बुधवार की आधी रात के बाद क्षेत्र के गढीना गांव में तात्रिंक के मकान में बदमाशों ने धावा बोलते हुए परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बना कर लााखों रूपये के आभूषण वं नकदी व सामान लूट कर फरार हो गये।
फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गड़ीना में बुधवार की रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने तांत्रिक के पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर घटना को अंजाम दिया।
आधा रात के बाद जब पूरा गांव सोया हुआ था। तभी हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने तांत्रिक मनजीत के घर पर धावा बोल दिया। बदमाश छत के रास्ते घर मेंं घुसे । बदमाशों ने गन प्वांइट पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना कर चार लाख के सोने चांदी के आभूषण, २५ हजार की नकदी, व अन्य सामान को समेट कर फरार हो गया। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह मनजीत से शोर मचाया तो घटना का पता लोगों को चल पाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पीडि़त तांत्रिक मनजीत पुत्र मांगेराम ने बताया कि बुधवार की रात 2.30 बजे पिस्टल व तमंचा से लैस होकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चार लाख की कीमत के जेवर के अलावा 25 पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी इस संबंध में पीडि़त ने थाने में पहुंच कर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment