मेरठ। आपका अपना मेरठ शहर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है। मुख्यमंत्री के मेरठ आगमन की तारीख 13 दिसंबर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक सीएम कार्यालय से उनके आगमन का सरकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन अधिकारी हों या पार्टी के पदाधिकारी सभी उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। समीक्षा बैठक की आशंका में विभागों के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी उनकी सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी होगा। 
अधिवक्ताओं के संगठन जिला बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति का हाल ही में चुनाव हुआ था। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शुक्रवार को महात्मा गांधी सभागार कचहरी परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसका समय दोपहर-3 बजे रखा गया है। महावीर संदेश महारैली के संबंध में भगवान महावीर का जीवन चरित्र और पुस्तिका का वितरण श्वेतांबर जैन मंदिर रेलवे रोड में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। मेरठ कालेज आइक्यूएसी में करियर एडवांसमेंट स्कीम पर परिचर्चा सुबह 11 बजे होगी।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts