छाया वूमैन व शारदा इलेवन ने जीत मैच 



मेरठ ।  किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना के ग्राउंड पर प्रथम गेम सीटी एरिना अनुराधा मेमोरियल गल्र्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट और2020  रात्रि मैच छाया वूमेंस क्रिकेट एकेडमी मेरठ और शारदा इलेवन दिल्ली के बीच खेला गया। छाया वूमेंस क्रिकेट एकेडमी मेरठ ने शारदा इलेवन दिल्ली को 81 रन से हरा दिया। वूमंन ऑफ द मैच नेहा चिल्लर की उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए चुना गया। टॉस जीतकर छाया वूमेंस क्रिकेट एकेडमी मेरठ के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 



पहले बल्लेबाजी करते हुए छाया वूमेंस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। छाया कराना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नेहा चिल्लर ने 64 गेंदों में 81 रन और पूजा ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए। शारदा इलेवन दिल्ली की तरफ से बरखा वर्मा और अंतरा शर्मा ने एक.एक विकेट लिया। जवाब में शारदा इलेवन दिल्ली 25 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। शारदा इलेवन दिल्ली की तरफ से प्रिया गौर ने 47 गेंदों में 38 रन बनाए। छाया वूमेंस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रिया मिश्रा ने 5 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए।

वूमेन ऑफ द मैच प्रिया गौर ;शारदा इलेवन दिल्ली को टर्बो बैट और एथलेजर शर्ट से पुरस्कृत किया गया। 
बेस्ट फीमेल बैट्समैन ऑफ द मैच आयु यादव रॉयल क्रिकेट एकेडमी कानपुर को टर्बो बैटिंग ग्लव्स से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल बॉलर ऑफ द मैच अंशिका वर्मा रॉयल क्रिकेट एकेडमी कानपुर को टर्बो पावर ग्रिपर से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल फिल्डर ऑफ द मैच सीना सराफ ;शारदा इलेवन दिल्ली को टर्बो एज़ीलिटी सेट से पुरस्कृत किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts