मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिखा।जिसके चलते यहां शिक्षक सीट पर 59 प्रतिशत तो स्नातक सीट पर 47 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार राजनीतिक दलो की सक्रियता भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में काफी हद तक कारगर साबित हुई तो वहीं शिक्षको ने भी मेहनत करके मतदान का प्रतिशत बढ़ाया।कहीं बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही तो कहीं मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चली। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बीच मतदान के लिए शहर के केंद्रों पर खासा उत्साह देखने को मिला। मंत्री संजीव बालियान और उनकी पत्नी डा. सुनीता बालियान ने बघरा ब्लॉक मे मतदान किया। वहीं प्रदेश के राज्यमंन्त्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने महामना मालवीय इंटर कॉलेज में मतदान के बाद यहां कमान संभाली। उन्होंने बूथ के बाहर मौजूद रहकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें अध्कि मतदान के लिए प्रेरित किया।
बता दे कि जनपद में 13 मतदान केन्द्रो पर 56 पोलिंग बूथ बनाये गये थे। जिसमें सवेरे आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गया था। प्रत्येक वोटर को सेनेटाईजर एवं थर्मल स्केनिंग के बाद पोलिंग बूथ में प्रवेश दिया गया। विभिन्न राजनीतिक दलो से जुडे नेताओं ने पहुंचकर मतदान किया। महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज पर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंन्त्री कपिल देव अग्रवाल व पूर्व विधायक डा. सुरेश संगल ने अपना वोट डाला। पूरी व्यवस्था पर डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव नजर बनाए रहे। एडीएम प्रशासन अमित कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने भी नगर में व्यवस्था संभाली। तमाम स्थानों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए बूथों पर पार्टी के बडे नेता मौजूद रहे। भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी सक्रिय नजर आए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts