बृहद्ध निशुल्क रक्तदान शिविर में 74 यूनिट रक्त संचय हुआ
अभी तक कोई प्रभावी उपचार एवं टीक ना होने की वजह से लाखो लोगो की जिन्दगिया लील जाता है एडस- डॉ0 सुधीर गिरि
गजरौला/मेरठ। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेन्स एवं वी0जी0आई0 ग्रुप मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल/पेरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स ने विश्व एडस दिवस पर इस जानलेवा महामारी से लोगो को जागरूक करने के उददेश्य से रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरुकता रैली का आयोजन किया। इसके अलावा रक्त के अभाव में लोगो की जान बचाने के उददेश्य से निशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें वेंक्टेश्वरा संस्थान के 74 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान दिया।

विश्व एडस दिवस पर एडस से लोगो को जागरुक करने एवं इसके बचाव व रोकथाम के लिए आयोजित रेड रिबन एक्सप्रेस जागरुकता रैली एवं निशुल्क रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया।
अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि एडस दुनिया की सबसे खतरनाक लाईलाज बिमारियो में से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखो संक्रमित लोगो को इसके कारण अपनी जान से हाथ धोना पडता है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि एडस जैसी लाईलाज बिमारी के बचाव व रोकथाम इसके प्रति लोगो को जागरुक करने में सरकार के साथ-2 मेडिकल/पेरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका सर्वोच्च है। रेड रिबन जागरुकता रैली को डीन मेडिकल डॉ एससी गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डॉ.जेएनराव, कुलपति प्रो पीके भारती ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ एना ब्राउन, डॉ सुशील शर्मा, अरुण गोस्वामी, नेहा बंगा, दिव्या दिनेश, अफजल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment