पब व बार में जाकर हाई प्रोफाइल पाट्रियों की लडकियों को बनाती थी शिकार
इंदौर। मिनी मुंबई कहलाने वाले इंदौर ने ड्रग्स पैडलर और ड्रग के कारोबार की चैन की परते धीरे -धीरे खुलती दिखाई दे रही है। पुलिस के हत्थे चढी आंटी ने कई राजों को उजागर किया गया है। उनके काम करने का तरीका ऐसा था सांप भी मर जाय लाठी भी न टूटे। लेििकन अब उन्हें जेल की हवा खानी होगी।
इंदौर में धरी गयी आंटी को न सिर्फ आंटी नाम से बल्कि सपना, काजल और प्रेरणा नाम से भी नशे की दुनिया में जाना जाता है। आंटी के टारगेट पर इंदौर के बाहर से आई कॉलेज, गल्र्स और वो स्टूडेंट्स रहते थे जो हुक्का बार या पब की लाइफ के शौकीन होते थे। आंटी बकायदा एमडी ड्रग्स के शुरुआती डोज इन स्टूडेंट्स को मुफ्त में मुहैया करवाती थी और बाद में जब उन्हें आदत लग जाती थी तो वे आंटी के इशारों पर नाचने लग जाते थे जिसके बाद आंटी स्टूडेंट्स के जरिये जिमए पब, बार और हाई प्रोफाइल पार्टियों में पहुंचाकर उनसे नए लोगों को जुड़वाती थी। उनसे मिलने वाले पैसों में से कमीशन और नशा स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराती थी।इंदौरी आंटी की नशे के कारोबार की चेन लंबी होती जा रही थी। आंटी ने खुद पुलिस के सामने कबूला है कि वो पबों में जाकर उन युवतियों को टारगेट करती थी जो सिगरेट या हुक्का पीने की आदी रहती हैं। महिला ने युवतियों को नशा मुफ्त में करवाकर अपना कस्टमर बनाने की बात करती थी।

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल शहर में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में खुलासा उस वक्त हुआ जब सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना सागर जैन उर्फ सैंडो की गिरफ्तारी हुई जिसमें कई राज बेपर्दा हुए। जिसमें एक नाम आंटी का भी निकाल की सामने आया। पुलिस को पता चला कि अन्नपूर्णा, रीजनल पार्क रेस्त्रां सहित बड़े पब और बार में एमडी, कोकीन और ब्राउन शुगर का अड्डा बना रखा था जहां से नए ग्राहक और उन्हें माल की डिलीवरी दी जाती थी।ड्रग पेडलर्स बनाने वाली और विदेशी युवतियों को शिकार बनाकर अनैतिक काम कराने वाली गैंग के तार आंटी से जुड़े थे
गैंग के सात पैडलर्स विक्की परियानी, धीरज सोनतिया, सद्दाम, सोहन उर्फ जोजो सेंधवा बड़वानी, कपिल पाटनी, आफरीन और यासमीन निवासी खजराना को कोर्ट पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपियों की 12 दिसंबर तक की रिमांड पुलिस को दी है।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि बांग्लादेशी युवतियों से देह व्यापार मामले में 30 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं और सागर से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं जिनमे प्रमुख तौर पर ड्रग पेडलर्स को तैयार किये जाने वाली गैंग के सदस्यों का खुलासा हुआ हैण् ये महिला बड़ी शातिर तरीके से इस काम को अंजाम देती थीण्
No comments:
Post a Comment