मेरठ। जिले के एक गांव में 20 लोगों के पास रंगदारी की चिट्टी पहुंची है। इन चिट्ठी में रंगदारी की रकम लिखी हुई है। किसी से दो लाख की रंगदारी मांगी गई है तो किसी से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की चिट्ठी मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। रंगदारी की चिट्ठी मिलने से ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। जिस पर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं रंगदारी की चिट्ठी की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को हुई तो उन्होंने भी इंटेलीजेंसी से इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
रंगदारी मांगी जाने की ये घटना थाना भावनपुर के गांव मुबारिकपुर की है। जहां आज सुबह गांव के करीब 20 लोगों के घरों में एक चिट्ठी पड़ी पाई गई। सुबह एक ग्रामीण की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने जब चिट्ठी खोलकर देखी तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। चिट्ठी में रंगदारी दिए जाने की बात लिखी हुई थी। रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी लिखी थी। चिट्ठी में लिखा रुपये या मौत दो में से एक चीज चुनो। ग्रामीण ने जब यह जानकारी अन्य ग्रामीणों को देनी चाही तो दूसरे ग्रामीणों ने भी अपने घर पर ऐसी चिट्ठी मिलने की बात कहीं। ऐसे करीब 20 ग्रामीण निकले जिनके घर में रंगदारी की चिट्ठी फेंकी गई थी। सभी को रंगदारी की अलग-अलग रकम लिखी गई थी। थाना भावनपुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।20 ग्रामीण निकले जिनके घर में रंगदारी की चिट्ठी फेंकी गई थी। सभी को रंगदारी की अलग-अलग रकम लिखी गई थी। थाना भावनपुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts