मेरठ। अमेजान कंपनी पर देश में हिंदू देवी,देवताओं की आपत्तिजनक स्थिति वाले उत्पाद बेचने का आरोप लगाते हुए हिंदू महासंघ ने आज कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रीके नाम ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा। महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ऑनलाइन शापिंग की विश्च स्तरीय कंपनी अमेजॉन और इसके सीईओ व अध्यक्ष जेफरी पी वीजान्स के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कंपनी द्वारा देश में हिंदू देवी, देवताओं की आपत्तिजनक स्थिति वाले उत्पादों की बिक्री की जा रही है। जिसे तुरंत बंद करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि वह इस कंपनी के किसी भी प्रकार के कोई भी उत्पाद न खरीदें, क्योंकि राष्ट्रीय एवं धर्म का सम्मान सर्वोपरि होता है। उनका कहना था कि इस कंपनी को विश्व में पहला स्थान दिलाने वाला देश केवल भारत ही है। जहां से कंपनी का मुनाफा सबसे ज्यादा प्राप्त होता है। हिंदू महासंघ ने प्रदर्शन के दौरान अमेजॉन का देश में बहिष्कार करने की मांग की। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के उत्पाद न खरीदे। साथ ही राष्ट्रीयता व प्रत्येक धर्म का सम्मान करें। उन्होंने कंपनी के सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री देवेंद्र प्रताप, संयोजक हेमंत मित्तल, जिला प्रभारी अमित चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, मातृशक्ति अध्यक्ष यशोदा यादव, महानगर अध्यक्ष डॉ आकाश वीर, जिला संरक्षक रविंद्र होंडा, महामंत्री गौरव रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी, अमित कौशिक, मुदित गोयल, सुशांत त्यागी, विपिन अग्रवाल व विनीत आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment