पीड़िता बोली इंसाफ न मिला तो खुदकुशी कर लूंगी
अमरोहा। गजरौला में एक युवती ने क्लीनिक संचालक पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें उसने कहा है कि अगर, उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी। मामला पुलिस की जानकारी में पहुंचने पर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि क्लीनिक संचालक से दो साल पूर्व उसकी मुलाकात हुई। आरोप है कि शादी का झांसा देकर क्लीनिक संचालक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। लेकिन, अब युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने अपना एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें युवती खुद का नाम बताते हुए पूरी बात बता रही है। इसमें यह भी कह रही है कि अगर, इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। वीडियो में एक दवा की शीशी भी हाथ में दिखा रही है। वीडियो वायरल होने की खबर पुलिस को मिली तो प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने युवती से फोन पर बात कर पूरे मामले के बारे में जानकारी लेते हुए तहरीर देने की बात कही। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि युवती को समझाया गया है। उसकी मदद करते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में भी दर्ज कराए मुकदमे को लेकर चर्चा में आई थी युवती
गुरुवार को जिस युवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है उसने लगभग एक वर्ष पहले भी स्थानीय थाने में क्लीनिक संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती के कोर्ट में भी बयान दर्ज हुए थे। लेकिन, बाद में युवती ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पुलिस पर जबरन कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए डीजीपी तक शिकायत की थी। इसके बाद कोर्ट में भी मुकदमे की पैरवी नहीं की। तब इस मामले को लेकर युवती चर्चा में आई थी।
No comments:
Post a Comment