मेरठ । केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में हरियाणा व पंजाब के किसानों को समर्थन देते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार मेरठ जिले के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं। सोमवार को सरधना से तहसील अध्यक्ष अशफाक प्रधान, बहसूमा से युवा जिलाध्यक्ष उदयवीर, जंगेठी से संगठन मंत्री सत्यवीर जंगेठी, कंकरखेड़ा से प्रेस प्रवक्ता बबलू जटौली के नेतृत्व में किसानों का समूह मेरठ से रवाना हुआ है।शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने पूरे काफिले के साथ दिल्ली कूच कर गए थे। लेकिन उन्हें यूपी-दिल्ली सीमा पर यूपी गेट पर ही रोक दिया गया। यूपी गेट पर बने पुल के नीचे राकेश टिकैत के साथ किसानों ने पिछले दो दिनों से डेरा डाल रखा है। भाकियू का कहना है कि वह बुराडी जाकर वार्ता नहीं करेंगे। वह जंतर-मंतर, रामलीला मैदान या संसद भवन के पीछे सभी किसानों की मौजूदगी में वार्ता करने के पक्षधर हैं।
No comments:
Post a Comment