मतदान के उपरान्त सील्ड मतपेटिकाओ को स्ट्रांग रूम में रखे जाने व सील्ड किये जाने के दौरान प्रत्याषियों एवं अभिकर्ताओं का उपस्थित रहना अपेक्षित-आयुक्त


 

मेरठ ।रिटर्निग आफिसर, विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं षिक्षक निर्वाचन क्षेत्र/ आयुक्त  मंडल मेरठ अनीता सी0 मेश्राम ने जन सामान्य को सूचित करते हुये बताया कि उ0प्र0 विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं षिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्धिवार्षिक निर्वाचन 2020 हेतु मतदाता दिनांक 01 दिसम्बर 2020 प्रातः 08.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक मतदेय स्थलों पर संपन्न कराया जायेगा तथा मतदान के उपरान्त सील्ड मतपेटिकाएं मतगणना केन्द्र उ0प्र0 टैक्सटाईल कारपोरेषन लिमिटेड (कताई मिल) गगोल रोड, परतापुर मेरठ पर मेरठ खंड स्नातक के लिए स्टॅाग रूम संख्या 02 व मतगणना हाॅल संख्या 01 में तथा मेरठ खंड षिक्षक के लिए स्टाॅग रूम संख्या 05 व मतगणना हाॅल संख्या 04 में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखी जायेगी। उन्होने बताया कि मतगणना केन्द्र पर परिषदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतो की गणना दिनांक 03 दिसम्बर 2020 को प्रातः 08.00 बजे से संपन्न करायी जायेगी।
उन्होेने बताया कि मतदान के उपरान्त सील्ड मतपेटिकाओ को स्ट्रांग रूम में रखे जाने तथा स्ट्रांग रूम को सील्ड किये जाने के दौरान प्रत्याषियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं का उपस्थित रहना अपेक्षित है। विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं षिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतणना हेतु मतगणना केन्द्रों पर हाॅल में 14-14 टेबिल तथा 01-01 आरओ टेबिल लगाई जायेगी। उन्होने बताया कि मतो की गणना के संबंध में प्रत्याषियों द्वारा मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जानी है, जिस हेतु प्रत्याषियों/निर्वाचन अभिकर्ता से अपील की है कि वह प्रारूप-18 में अपने मतगणना अभिकर्ता के नाम, पता एवं 02 फोटोग्राफ सहित आवेदन दिनांक 01 दिसम्बरर 2020 को प्रातः 11.00 बजे से उनके कार्यालय में जमा करा दें ताकि तदनुसार अभिकर्ताओं को प्रवेष पत्र जारी किये जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts