बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार रात आर्थिक तंगी के चलते चाय वाले ने पत्नी और बेटे समेत जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई, जबकि चाय विक्रेता और उसके पुत्र को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काहिरा निवासी बलबीर(५५वर्ष) भूड़ चौराहे के निकट चाय की दुकान करता था। कुछ साल पहले दुकान शुरू करने के बाद बलवीर अपनी पत्नी रामवती(५२वर्ष) और पुत्र दिन्नी उर्फ दीपक(११वर्ष) को भी अपने साथ ले आया और भूड़ चौराहे के समीप ही रहने लगा। दीपक एक प्राइमरी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहा है। बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद से ही चाय की दुकान का काम काफी मंदा चल रहा था। चाय की दुकान से घर का खर्चा तक नहीं चल पा रहा था। सोमवार रात को बलवीर ने पत्नी और बेटे के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद तीनों सो गए। मंगलवार सुबह घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर कुछ लोग वहां पहुंचे तो पुत्र दीपक उल्टियां करता हुआ बाहर आया। उसने लोगों को बताया कि मां और पिता बेहोश हालत में हैं। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए परिवार को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में बलवीर की पत्नी रामवती की मौत हो गई, जबकि बलवीर और पुत्र दीपक को मेरठ रेफर कर दिया गया है। कोतवाली देहात के कार्यवाहक प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि दीपक ने पूरी घटना के बारे में बयान दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बलवीर ने खुद कोई दवा खाई और अपनी पत्नी एवं पुत्र को भी खिला दी। अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई, जबकि बलवीर और उसके पुत्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बलवीर के होश में आने के बाद उससे पूछताछ के बाद ही घटना की तह तक पहुंचा जा सकेगा। संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
No comments:
Post a Comment