मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे अरूण सिंह अन्ना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गये मैच में गांधी बाग व करन क्रिकेट स्कूल ने अपने- अपने लीग मैच जीते । पहला मैच गांधी बाग बनाम मसूरी स्कूल के बीच खेला गया। गांधी बाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बनाये। वर्णित ने 52 अजीराज ने 37 रन बनाये। आयन व आहात उल्ला ने दो -दो विके ट प्राप्त किये। बेटिंग करनेे के लिये उतरी मसूरी एके डमी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। मुनीर ने 25 जैद कार्तिक ने 35 रन बनाये। दूसरा मैच जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड बनाम करन स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड ने 20 ओवर में 147 रन बनाये। करन स्कूल ने 18.2 ओवर में 8 के नुकसान 148 रन बना सकी। निमित व आकाश ने दो- दो विके ट प्राप्त किये। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आज दो लीग मैच खेल जाएगें।
No comments:
Post a Comment