बढ़ते प्रदूषण के चलते लगातार जुर्माना और फटकार के बाद भी अफसरों में नहीं कोई खौफ



मेरठ। दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के चलते एनजीटी की नाराजगी और लगातार किए जा रहे जुर्माने का अफसरों पर कितना खौफ है इसका अंदाजा जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट में दिन दहाडेÞ किए जा रहे कूडा कचरा दहन से लगाया जा सकता है। कलक्ट्रेट ही नहीं शहर के बीचों बीच स्थित बेगमपुल चौराहे पर आए दिन सरेशाम कूड़ा दहन किया जाता  है।

कलक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी कार्यालय के पीछे कई दिनों से कचरा जमा किया जा रहा था। यहां की हालत देखकर लगता था मानों इस स्थान को ढलावघर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। गुरुवार को दोपहर में यहां जमा कूड़ा कचरा बजाए हटवाने या अन्यत्र भेजने के बहै।जाए उसमें आग लगा कर उसको फूंक दिया गया।
कलक्ट्रेट में कचरा दहन की बात कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन ऐसा हुआ है। यदि कलक्ट्रेट में कूड़ा कचरा दहन कर प्रदूषण फैलाया जा सकता है तो फिर पूरे शहर में कौन-सी ऐसी जगह बचती है। जहां एनजीटी के खौफ के चलते कूड़ा दहन नहीं किया जा सकता।


कलक्ट्रेट के अलावा बेगमपुल चौराहे सरीखे जगह पर भी शाम ढलते ही कूड़ा दहन कर दिया जाता है। हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि बेगमपुल चौराहे पर कूड़ा दहन कैंट बोर्ड का स्टाफ करता है या फिर नगर निगम का, लेकिन समाचार में दिए गए फोटो बता रहे हैं कि बेगमपुल चौराहे पर भी उठाने के बजाए कूड़ा जलाया जा रहा है। बड़े इलाके को प्रदूषित किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts