मेरठ । करन पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान पर अरूण सिंह अन्ना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन गांधी बाग ने राधा गोविन्द एकेडमी को6विकेट से हरा कर पहला मैच जीता।
 टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राधा गोविन्द्र एकेडमी ने 19.5 ओवर में103 रनों पर पूरी टीम सिमट गयी। तुषार ने 27 अभय ने 23 रन बनाये। शानू और शिवांश ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के लिये गांधी बाग एकेडमी की टीम ने 16.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। शानू ने 19 साहिल मिश्रा ने 19रन बनाये। तुषार ने 2 सूर्या व मोनेश ने एक- एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ मैच का पुरूस्कार शानू का दिया गया। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आज दो लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts