मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि की जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कंकरखेड़ा के सैनिक विहार इलाके में विश्व हाथ धुलाई दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।नोडल ऑफिसर डॉ पंकज शर्मा एवं कनोहर लाल पीजी कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर स्मृति यादव के द्वारा इलाके के सभी वासियों को जागरुक किया गया । उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी,मास्क तथा हाथों की सफाई पर जोर दिया क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण से बहुत हद तक बचा जा सकता है । इस अवसर पर छोटे बच्चों को विशेष तौर पर सही तरह से हाथ धोने का तरीका और इसके फायदे भी बताए गए । जिसके लिए कार्यक्रम अधिकारी स्मृति यादव ने हाथ धोने के सही तरीके का प्रदर्शन करके दिखाया ।उनके साथ बच्चों नैतिक,हर्षित,मयंक,मोहित,फरहान,धानशी, रिया आदि ने हेंड वाश क्विज में भी पुरस्कार जीते। कार्यक्रम में बच्चों को और इलाके के जन वासियों को न सिर्फ कोरोना बल्कि अन्य बीमारियों से बचाव के सुझाव दिए गए और साबुन व मास्क का वितरण भी किया गया ।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ, मुकेश,एनएसएस इकाई एन एस कॉलेज मेरठ के स्वयंसेवक शिवम, श्वेता, आरती गुप्ता,सुदेश तथा सैनिक विहार के निवासी, संजय का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment