नियमित अंतराल पर हाथ धोने से कई प्रकार की बीमारियों से होता है बचाव : के. बालाजी



 मेरठ। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व हाथ धोने के महत्व को समझाने के लिए वैश्विक स्तर पर १५ अक्टूबर को मनाये जाने वाले ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के. बालाजी ने अपने हाथ धोकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई कोरोना से बचाव का एक सर्वोत्तम उपाय है। आमजन को हाथ धोने के महत्व को समझाने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि हमारे हाथों में न जाने कितनी अनदेखी गंदगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छुने, उसका उपयोग करने और कई तरह के रोजमर्रा के कामों के कारण होती है। यह गंदगी हाथ न धोने पर और उसी हाथ से कुछ भी खाने पीने से शरीर में पहुंच जाती है और कई तरह की बीमारियों को जन्म देती है। इसलिए हमें अपने हाथों को नियमित अंतराल पर धोते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को हाथ धोने के महत्व को समझाने व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से १५ अक्टूबर को ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
ग्लोबल हैण्ड़ वाशिंग डे के अवसर पर जनपद के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर हाथ धोने के सही तरीके बताए गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार ने इस अवसर पर कहा कि हाथों की गंदगी स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है। नाखूनों और हाथों की लकीरों में कीटाणु छिपे रहते हैं। अगर हाथों को अच्छी तरह से साफ नहीं करेंगे तो कीटाणु शरीर में चले जाएंगे। यह कीटाणु कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकते हैं। हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर पानी की उपलब्धता नहीं है तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस आदत से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर हाथ धोने के तरीके समझाए गये। बताया गया हाथों को पहले साफ और गुनगुने पानी से गीला करें। इसके बाद साबुन या लिक्विड सोप लगाकर झाग बनाएं। दोनों हाथों को करीब २० सैकेंड तक अच्छे से मलें। हाथों के पिछले भाग, उंगलिंयों के बीच के हिस्से और नाखूनों को भी रगड़ें। इसके बाद पानी से हाथ धोएं, फिर सूखे तौलिये या रूमाल से हाथ सुखाएं, ध्यान रखें कि हाथ सुखाने के लिए अपने ही रूमाल या तौलिए का इस्तेमाल करें। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts