मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण का समापन
अच्छा कार्य करने वाले 44 शक्ति योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए महिलाओं का स्वाबलंबी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो देश व समाज भी सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज किसी से कम नहीं है वह हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं।मुख्य विकास अधिकारी -सीडीओ ईशा दुहन ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान 180 दिन के लिए संचालित है जो कि आगामी वह वासंतीक नवरात्र तक चलेगा। उन्होंने बताया कि हर महीने एक सप्ताह को विशेष अभियान के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी विभागों अन्य संस्थाओं व आमजन का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि कि इस अभियान को मिशन के रूप में लिया जाए तथा महिलाओं की सुरक्षा उनका सम्मान व स्वावलंबन सर्वोपरि रखकर कार्य किए जाएं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत जनपद में किए गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में बाल संरक्षण समिति की बैठकें ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व एएनएम द्वारा ग्रामों में अभियान के प्रचार प्रसार के लिए लीफलेट आदि वितरित किए गए वही एलईडी वेन के माध्यम से भी अभियान का प्रचार प्रसार किया गया। सांस्कृतिक दलों द्वारा भी ग्रामों में कार्यक्रम कर आमजन को अभियान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद तारीक, जिला दिव्यांगजन कल्याण कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, चाइल्ड लाइन की अनीता राणा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
अच्छा कार्य करने वाले 44 शक्ति योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
No comments:
Post a Comment