विजयदशमी के अवसर पर बच्चों में बेहद उत्साह
मेरठ | विजयदशमी के अवसर पर बच्चों में बेहद उत्साह है। बच्चों ने सुबह से ही रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले तैयार करना शुरू कर दिए हैं। गली-मोहल्लों, कॉलोनियों में बच्चों की टोलियां सुबह से ही पुतले तैयार करने में जुटी हैं। कई जगह बच्चों ने पुतलों पर कोरोना लिखा और कहा कि रावण के पुतले के साथ बुराई और कोरोना वायरस भी जलकर नष्ट हो जाएगा।
गढ़ रोड स्थित हनी गोल्फ ग्रीन कॉलोनी में बच्चे रावण का पुतला बनाने में जुटे हैं। सूर्यांशी चौहान, शिवाशीष चौहान, शैलविका, अवनी, श्रेयांसी, भारत, मिठी, अविका, भरत, रुद्रा, सात्विक आदि बच्चों ने रावण का पुतला तैयार किया। पुतले पर बच्चों ने कोरोना लिखा। बच्चों का कहना है कि रावण के पुतले के साथ ही कारोना वायरस का भी दहन हो जाएगा। कई बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़ी और सामान खरीदकर पुतले बनाए। वहीं, दूसरी ओर शहर में पुतला दहन की तैयारियां कर ली गई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। छावनी रामलीला कमेटी के तत्वावधान में पुतलों का दहन किया जाएगा। रामलीला ग्राउंड दिल्ली रोड पर 21 फुट का रावण, शास्त्रीनगर के ब्लॉक में 12 फुट का रावण, जेलचुंगी पर 15 फुट के पुतले का दहन होगा। भैंसाली ग्राउंड से रामलीला और पुतला दहन का ऑनलाइन प्रसारण होगा।
No comments:
Post a Comment