मेरठ ।खरखौदा पुलिस ने रविवार सुबह हापुड़-किठौर मार्ग पर बदमाशों की सूचना पर घेराबंदी कर ली। इस दौरान अतराड़ा गांव के गैस गोदाम के पास बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। बदमाशों ने घिरते ही पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने कांबिंग शुरू की। तीनों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के पास से एक बाइक और तमंचे बरामद किए गए। सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पकड़े गए बदमाशों की पहचान आयुष उर्फ राहुल निवासी मवाना, आबिद निवासी समर गार्डन कॉलोनी और प्रदीप निवासी मवाना के रूप में हुई। आरोपियों ने एक दिन पहले ही खरखौदा बाईपास पर दंपति से लूटपाट की थी। बदमाशों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts