62 अधिकारियों व कर्मचारियों की हुई स्क्रीनिंग
सीएमओ ने किया अभियान का शुभारंभ
मेरठ, 16 अक्टूबर 2020। कोरेाना संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाये जा रहे फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को अभियान की शुरुआत हुई। अभियान का शुभारंभ सीएमओ डा. राजकुमार चौधरी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने किया। दोनों अधिकारियों ने डीसीपीएम हरपाल सिंह की स्क्रीनिंग की।

फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत सीएमओ कार्यालय में तैनात सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों की गैर संचारी रोग- डायबटीज, हाइपरटेशन व सामान्य कैंसर की जांच की गयी। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अपर सचिव व मिशन निदेशक वंदना गुरनानी के निर्देश पर यह अभियान आरंभ किया गया। है। अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया जिले के सभी मेडिकल ऑफिसर, कम्युनिटी हेल्थ अफसर, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों, नर्स, लैब टेक्नीशियन, सपोर्टिंग स्टाफ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सामान्य कैंसर की जांच की जाएगी। यह जांच पूरी तरह से निशुल्क है। उन्होंने बताया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की जांच संबंधित जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उपकेंद्रों पर 23 अक्टूबर तक पूरी होगी । उन्होंने बताया अभियान खत्म होने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य स्तर से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अभियान की भौतिक प्रगति रिपोर्ट के साथ प्रारूप भरकर 31 अक्टूबर तक एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर अंकित करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते हुए काम किया है। ऐसे में उनकी सेहत का ध्यान रखना भी हमारा दायित्व बनता है। शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही बेहतर ढंग से कार्य करने में सक्षम होगा, इसी उद्देश्य से जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच का कार्य किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment