विश्व हैंड वाशिंग डे पर चलाया गया जागरूकता अभियान
मुजफ्फर नगर। विश्व हैंड वाशिंग दिवस पर सीएमओं कार्यालय मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमओ नें कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों को हाथ धोने के प्रति जागरूक किया।
उन्होने बताया हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है। जो किसी भी वस्तु को छूने ,उसका उपयोग करने के कारण होती है। यह गंदगी बिना हाथ को साबुन से धोए हुए कई बीमारियों को जन्म देती है। जिससे हाथ मेंछिपे कीटाण्ुा हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते है। कोरेाना काम में ज्यादातर मरीजों की संख्या इस कारण से बढ रही है हाथों को साफ न करना चेहरे पर मास्क का न पहनाना। अगर हमें बीमारियों से बचाना है तो दिन मे समय-समय पर हाथों को साबुन से धोए अन्य लोगों को भी ऐसे करने के लिये कहे। उन्होने इसका सखती से पालन करे तो ५० प्रतिशत बीमारी अपने आप समाप्त हो जाएगी। इस मौके एसीएमओ डा वी के सिंह, डा शरण सिंह, वीसीसीएम इमरान खान , डा गीताजंली समाज सेवी बीना शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment