गाजियाबाद। जिले की खोड़ा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो आईएएस बनकर अधिकारियों पर रौब ग़ालिब करता था। यह फर्जी आईएएस गृह मंत्रालय में संविदा पर टाइपिस्ट की नौकरी करता था। वहां से नौकरी छूट जाने के बाद वह नकली आईएएस बन गया। आज़ाद विहार खोड़ा निवासी अभिषेक चौबे नामक एक युवक के पास से कई बड़े अधिकारियों के नंबर मिले हैं। साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है। जिनमें खुद को आईएस बताकर यह अधिकारियों पर अपना रोब ग़ालिब कर रहा है और उनसे काम करवाने के लिए कह रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि आरोपी अभिषेक एक साल गृह मंत्रालय में भी बतौर टाइपिस्ट की नौकरी संविदा कर्मी के रूप में कर चुका है। ऐसे में वहां आने जाने वाले लोगों के बारे में भी इसको बखूबी पता था। एक रिटायर आईएएस के नाम पर यह अधिकारियों को फोन कर उनसे अपने काम करवाता था। साथ ही शातिराना अंदाज में अभिषेक ने एक रिटायर आईएस की फोटो अपने ट्रूकॉलर पर अपडेट की और उन्हीं के नाम से अधिकारियों को फोन कर अपने निजी काम करवाने का दबाव बनाता था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि दोस्तों में अपना रौब झाड़ने के लिए यह इस तरह की हरकत किया करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि गृहमंत्रालय में नौकरी करने के दौरान उसने कहीं किसी और को तो ब्लैकमेल नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts