-    जनपद में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 91 फीसदी
-    एक माह में करीब नौ प्रतिशत बढ़ी रिकवरी
-    अक्टूबर माह में पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर ३.७ प्रतिशत पहुंचा
 

 गाजियाबाद
। जनपद में कोरोना को लेकर राहत की खबर है। एक ओर जहां उपचाराधीनों का रिकवरी रेट पहले से बेहतर हुआ है वहीं पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है। ताजा आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आमजन को भी राहत देने वाले हैं, लेकिन एहतियात अभी जारी रखना जरूरी है। जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय ने बताया  जनपद में रिकवरी रेट में लगातार सुधार आ रहा है। अब कोरोना के उपचाराधीनों का रिकवरी रेट बढ़कर 91 प्रतिशत पहुंचा गया है। एक माह पूर्व जनपद में रिकवरी रेट 82.39 फीसदी था, जबकि करीब 15दिन पहले यह86 फीसदी दर्ज किया गया था। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट भी काफी कम हुआ है। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पॉजिटिविटी रेट गिरकर3.7 फीसदी रह गया है जबकि पूरे कोरोना काल की बात करें तो पॉजिटिविटी 4.4पर पहुंच गई है। इसी प्रकार कोरोना से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भी नीचे आ गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर मात्र ०.48 रह गई है। एक माह पहले यह आंकड़ा ०.65 प्रतिशत था। कोरोना मामलों की संख्या में तो गिरावट दर्ज हो ही रही है, मामलों की गंभीरता भी कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आमजन की सतर्कता के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और उनकी जांच की गति तेज होने से यह सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 
 जनपद में अब तक कुल 3.68 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। पिछले एक माह के दौरान ही करीब एक लाख टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर माह के पहले पखवाड़े में ही 62000 टेस्ट हो गए हैं। इनमें 2290 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 14 अक्टूबर की शाम तक जनपद में पॉजिटिव मामलों की संख्या 16, 689 हो गई थी। एक माह पहले यानी 14 सितंबर तक जनपद में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 11, 230 था। यानी पिछले एक माह में जनपद में साढ़े पांच हजार से कम मामले सामने आए हैं। इस एक माह के दौरान जनपद में कुल सात मौतें हुई हैं।
जनपद के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना का उतार शुरू हो गया है, लेकिन ध्यान रहे, एहतियात रखने की अभी भी पूरी जरूरत है। मॉस्क पहनकर ही घर से निकलें । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बहुत जरूरी हो तभी सार्वजनिक जगहों पर जाएं। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने के लिए खानपान और शारीरिक व्यायाम का विशेष ख्याल रखें। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts