फाइनल में करन पब्लिक स्कूल को हराया
  मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रही अरूण सिंह अन्ना इंटर स्कूल क्रिके ट लीग में जूनियर वर्ग का विजेता गांधी बाग बन गया है। रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने करन पब्लिक स्कूल को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार से नवाजा गया।

 टॉस जीत की पहले बल्लेबाजी करते हुए गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी ने २० ओवर में9 विकेट खोकर 120 रनों का लक्ष्य करन पब्लिक स्कूल के सामने रखा। वर्णजीत ने 25 अधिराज ने 24 रन बनाये। करन पब्लिक स्कूल  के आदित्य ने चार विकेट प्राप्त किये। बशर ने दो विकेट प्राप्त किये।  जीत के इरादे से करन पब्लिक स्कूल मैदान में उतरी। शुरूआत मेंकरन पब्लिक के खिलाडियों ने जझारू खेल दिखाते हुए गांधी बाग के खिलाडियों को परेशानी में डाल दिया। तभी विकेटों का पतन आरंभ हो गया। करन पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 110 रन बना सकी। मोनू ने 33 प्रभात ने 30 रन बनाये। गांधी बाग की ओर से अनुपम ने चार विकेट व शानू ने तीन विकेट लेकर क रन पब्लिक स्कूल की रनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार शिवानंद को दिया गया। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आज सीनियर वर्ग में  गांधी बाग बनाम करन क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts