एक वर्ष पत्नि को घर से बच्चेां संग निकल दिया था 15 दिन पूर्व हुआ समझौता
बुलंदशहर। मिशन शक्ति के तहत बेशक महिलाओं को जागरूकता करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उनके प्रति पुरूषों की मानसिकता में बदलाव नहीं आया है। बुलदंशहर जिले के गुलावठी में गांव बराल में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पति ने अपने भाई के साथ पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के चचेरे भाई ने पति और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कराया है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली देहात के काजीपुरा निवासी अरुण कुमार पुत्र स्व लखपत सिंह ने बताया कि उसकी बहन रीना की शादी गांव बराल निवासी चमन सिंह पुत्र विजय सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति चमन व देवर राकेश बहन रीमा को किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करते थे। एक वर्ष पूर्व पति और देवर ने बहन के साथ मारपीट कर तीनो बच्चों सहित घर से निकाल दिया था। तभी से रीमा तीनो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। 10-12 दिन पूर्व पति और देवर समझोता कर बहन रीमा को गांव बराल ले गए थे।
आरोप है कि देर रात पति और देवर ने मिलकर बहन रीमा पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। भांजी पायल ने फ़ोन पर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग गांव बराल पहुँचे जहाँ उनकी रीमा मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। आरोपित घर से फरार थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। मृतका के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति चमन और देवर राकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया है। कोतवाल सचिन मलिक ने बताया कि आरोपित पति चमन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment