मुजफ्फरनगर । नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में एडमिशन लेकर डाक्टर बनने का सपना पूरा करने वाले मेधावी युवाओं का नगर के अम्बा विहार स्थित चिल्ड्रन हैप्पी होम इंटर कॉलिज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. सैय्यद हसन रहे। प्रोग्राम का आगाज कारी शाहिद हुसैनी के तिलावते कलाम.ए.पाक व नाते पाक से हुआ। इस अवसर पर डा. सैय्यद हसन ने कहा कि इस बार जिले के सैकड़ों छात्र.छात्राओं ने नीट परीक्षा पास करके साबित कर दिया कि गरीबी मेधावी बच्चों के सामने कोई बड़ी बाधा नहीं है। सिर्फ लग्न होनी चाहिए। यदि लग्न है तो बच्चे अपना ख्वाब पूरा कर सकते है। यहां विशिष्ट अतिथि यूडीओ के कनवीनर तहसीन अली असारवी, मौलाना मूसा कासमी, डा. शहजाद राणा, नादिर राणा. डा. सम्राट. जुनैद एडवोकेट रहे। यहां नीट 2020 में सफलता प्राप्त करने वाले नवाज नफीस, माज रजा, कलीम, अदनान, अराफात, इकरा, अब्दुस समद सहित पचास से अधिक बच्चो को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि तहसीन अली ने कहा कि इस्लाम मजहब में कहा गया है कि तालीम हासिल करने के लिए चाहे चीन तक जाना पडे तो जाओ। आपकी तालीम ऐसी जायदाद है, जिसे कोई नहीं चुरा सकते। इसलिए कौम और समाज की भलाई के लिए तालीम हासिल करते रहना चाहिए। यहां डा. नदीम, डा. अकील.,डा. पफरमान,डा. सलमान, डा. शमशाद सामानी, डा. अनीस राणा, मौसम अली, एस मलिक, डा. अकरम, डा. नपफीस, डा. इकबाल कुरैशी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डा. रिजवान ने की। यहां छात्रा.छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
Good
ReplyDelete