मेरठ।। बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने हस्तिनापुर को पांडवों की राजधानी बताते हुए विकास के लिए जिला बनाने की मांग की है। कहा कि इससे यहां पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। सांसद ने मेरठ जिले को दो हिस्से में बांटकर ऐतिहासिक हस्तिनापुर को जिला घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर एक ऐतिहासिक नगरी और पौराणिक काल से ही पांडवों की राजधानी रही है। पुराणों के अनुसार देश का नाम चक्रवर्ती सम्राट महाराज च्भरतश् के नाम पर पड़ा है। वे हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र थे। हस्तिनापुर में कौरवों और पांडवों के कई महल और मंदिरों के अवशेष आज भी मौजूद हैंए जिसको देखने के लिए प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आते हैं। जैन धर्म के कई तीर्थंकरों का भी जन्म हुआ है और हस्तिनापुर में एक बड़ा जैन तीर्थस्थल भी है। आबादी के हिसाब से भी मेरठ का विभाजन उचित सांसद मलूक नागर ने आबादी के हिसाब से भी मेरठ जिले को दो भागों में बांटने को उचित बताया है। उन्होंने कहा कि मेरठ जिले की जनसंख्या 2011 जनगणना के अनुसार 34 लाख के करीब थी और 2021 में होने वाली जनगणना में इसमें करीब 20 प्रतिशत तक का इजाफा होने की सम्भावना हैए जो बढ़कर करीब 40 लाख 80 हजार के करीब हो जाएगी। इतनी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए मेरठ को काफी साल पहले ही दो हिस्सों में बांट दिया जाना चाहिए था। मेरठ का क्षेत्रफल लगभग 2590 वर्ग किलोमीटर है। जिले में चार लोक सभा क्षेत्र शामिल हैं। जनसंख्या के हिसाब से प्रदेश में कुछ ही चिन्हित जिले ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या मेरठ से ज्यादा है। मूलभूत सुविधाओं का होगा विकास सांसद ने कहा कि विकास की अनदेखी के कारण मूलभूत सुविधाओं जैसे. बिजलीए स्वास्थ्यए स्वच्छ पेयजलए स्कूलए सड़क व अस्पताल आदि की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। सरकारी योजनाओं व विकास के कार्यों को जमीनी स्तर पर लागू करने में प्रशासन व अधिकारियों को काफी परेशानियां और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनता को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। हस्तिनापुर के विकास के लिए बनाया जाए जिला समय.समय पर विभिन्न माध्यमों से बिजनौर लोक सभा क्षेत्र एवं हस्तिनापुर के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व में भी मुद्दों को उठा चुका हूं। अब हस्तिनापुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मांग है कि वह व्यक्तिगत तौर पर इसका संज्ञान लेकर जनहित में समय की मांग को देखते हुए विकास के लिए मेरठ जिले को दो जिलों में बांटकर हस्तिनापुर को एक नया जिला घोषित किया जाए। . मलूक नागर, सांसद बिजनौर
No comments:
Post a Comment