साइको किलर ने हत्या कर शव के 14 टुकड़े कर बंजर जमीन में दबाया
आगरा। विधवा ने शादी से इंकार कर दिया तो प्रेमी ने हत्या कर उसके शव के14 टुकड़े कर कई स्थानों पर दफना दिए। पुलिस ने मंगलवार की रात को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी साइको किलर है। वह पहले भी इसी तरह से तीन महिलाओं की हत्या कर चुका है।
मेरठ जैसी दिल दहला देने वाली घटना मैनपुरी के किशनी में हुई। गत ११ अक्टूबर को किशनी के ग्राम बरुआ नदी में मिला नरमुंड इटावा के भरथना निवासी विधवा का था। जिसे रिश्ते के भतीजे सर्वेश ने आवास देने के नाम पर बुलाया। अपने मामा से शादी का दबाव बनाया। नहीं मानने पर १४ टुकड़े कर एक बंजर जमीन पर दबा दिए। पुलिस ने हत्यारोपी और उसके मामा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि किशनी में नरमुंड मिलने का पता चलने पर औरैया के विधूना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला परसादी निवासी मिथिलेश यादव ने किशनी थाने आकर आशंका जताई कि ये नरमुंड उनकी भाभी पूती देवी का हो सकता है। वो २० सितंबर से भरथना से गायब है। आरोप लगाया कि बरुआ नदी निवासी सर्वेश यादव और औरैया के विधूना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला परसादी निवासी उसके सगे मामा संतोष यादव ने हत्या की और शव गायब कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सोमवार रात पुलिस ने आरोपी सर्वेश और उसके मामा संतोष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पूती की हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment