आलू की खेती से कमाया जा रहा पैसा
मेरठ। जिस जमीन को नगर निगम ने सपा सरकार में कमेले के पांच एकड जमीन को खरीदा था। अब उस जमीन पर आलू की खेती दबंग द्वारा की जा रही है। शिकायत हुई तो अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान ने घोसीपुर कमेले की जांच कराई। प्रारंभिक जांच में आलू की खेती की सूचना सही पाई गई है। अब संपत्ति विभाग ने वहां खेती पर रोक लगाते हुए तुरंत फसल हटाने को कहा है।
बता दें हापुड रोड स्थित कमेले के हटने के बाद नगर निगम ने करीब एक दशक पूर्व घोसीपुर में कमेले के लिए पांच हेक्टेयर से अधिक जमीन की खरीद की थी। 2012 में सपा सरकार में वहां कमेला चंद दिनों के लिए चालू भी हुआ था। बाद में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश से कमेला बंद हो गया। उसके बाद नगर निगम बोर्ड ने कमेले के ठेके को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। पिछले पांच साल से इस जमीन की किसी ने सुध नहीं ली। वहां कब्जा कर खेती शुरू कर दी गई। आरोप है कि फैजल नामक किसी व्यक्ति ने निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अब अपर नगर आयुक्त से शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की गई है। इस जमीन को लेकर अब नगर निगम में हड़कंप मच गया है।
No comments:
Post a Comment