उपचाराधीनों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की ओर से किया जाता है यह कार्यक्रम कार्यक्रम से प्रभावित होकर कोरोना योद्धा प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आ रहे हैं आगे : जिलाधिकारी
नोएडा। कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन करने तथा उनके द्वारा स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा जनपद में कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से प्रभावित होकर कोरोना की जंग जीतने वाले कोरोना योद्धा प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं तथा जिलाधिकारी के साथ कॉफी का सेवन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी के साथ १० कोरोना योद्धाओं को कॉफी ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें मोनू कुमार, इरफान खान, अदान अली, जावेद सैफी, सुमित, धुर्वनिल, अजय शर्मा, गौरव गुप्ता, कैलाश चंद्र तथा ललित गोयल सम्मिलित रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने सभी कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि उनके द्वारा जो प्लाज्मा डोनेट किया गया है उससे दो कोरोना उपचाराधीन व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में अन्य जो कोरोना योद्धा ठीक हो रहे हैं उन्हें भी आप सभी प्लाज्मा डोनर से एक संदेश प्राप्त होगा और वह भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए स्वेच्छा से आगे आकर अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाने में अपना योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे, डॉ. अजय तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि दान किये गये प्लाज्मा को प्लाज्मा बैंक में सुरक्षित रख दिया जाता है और जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा शुरू किये गये इस कार्यक्रम से काफी लोगों ने स्वेच्छा से प्लाज्मा दान किया है।
No comments:
Post a Comment