मेरठ। बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस पर मेरठ समेत आसपास के जिलों में शहीदों पुलिस कर्मियों को याद किया गया। पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर फूल मालाएं चढ़ाई गई।
शहीदों की याद में पुलिस ने मार्च भी निकाला। साथ ही सलामी भी दी गई। वक्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए देश के प्रति प्रेम भावना को उजागर किया। मौके पर मौजूद एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल ने पुलिसकर्मियों के अंदर अपने वक्तव्य से जोश भरा। आईजी प्रवीन कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने शहीदों को नमन किया। साथ ही वीरों को याद किया जिन्होंने अपने मातृभूमि के लिए सबकुछ बलिदान कर दिया।स्मृति दिवस पर मेरठ जोन में शहीदों को याद किया गया।
No comments:
Post a Comment