मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा स्थित स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में विश्वविद्यालय के उडऩदस्ता ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को बीएएमएस परीक्षा में नकल करते पकड़ लिया। उनके पास नकल की पर्ची एवं स्मार्ट वाच मिली। उत्तर पुस्तिका सील कर टीम अपने साथ ले गई। स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में 12 अक्टूबर से मेडिकल की परीक्षा शुरू हुई थीं। विवि प्रशासन को वहां नकल होने की सूचना मिल रही थी। कुलपति प्रोण् एनके तनेजा के निर्देश पर विश्वविद्यालय से दो पर्यवेक्षक सहित नौ लोगों की टीम केंद्र पर भेजी गई। शाम तीन बजे बीएएमएस की परीक्षा शुरू हुई। उडऩदस्ता को चेकिंग के दौरान दो छात्रों के पास नकल की पर्चियां मिलीं। उत्तर पुस्तिका में लिखे उत्तरों से पर्ची का मिलान किया तो नकल की पुष्टि हो गई। इसके अलावा चार छात्रों के पास से स्मार्ट वाच पकड़ी गई। इसमें भी नकल सामग्री थी। टीम ने कालेज के प्रभारी प्राचार्य रमा शंकर पाल के समक्ष छात्रों की उत्तर पुस्तिका सील करने समेत अन्य कार्यवाही पूरी की। उन्हें नई उत्तर पुस्तिका देकर परीक्षा पूरी करने का अवसर दिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद टीम जब्त की गई कापियों को लेकर मेरठ रवाना हो गई। नकल पकड़े जाने के कारण परीक्षा करीब दस मिनट बाधित रही। इसके चलते पर्यवेक्षकों ने परीक्षार्थियों को दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया। छह बजे समाप्त होने वाली परीक्षा शाम 6.10 बजे तक चली। इन्होंने कहा :- कालेज में मेडिकल की परीक्षा 11 नवंबर तक चलेंगी। सामान्य प्रक्रिया में चौधरी चरण सिंह विवि के उडऩदस्ता ने चेकिंग के दौरान छह परीक्षार्थियों से नकल सामग्री पकड़ी है। टीम संबंधित परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका सील कर अपने साथ ले गई है। .प्रो. रमा शंकर पाल, प्रभारी प्राचार्य, स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कालेज।
No comments:
Post a Comment