तीन डंफर सहित 10 वाहन कब्जे में लेकर सीज 

मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई थी खनन की शिकायत


मेरठ। सरधना के सलावा में खनन माफिया और मिलीभगत करने वाले चौकी प्रभारी पर एडीजी और एसएसपी का हंटर चला। खनन की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और कई लोगों को सलावा इलाके से दबोच लिया। साथ ही १० वाहनों को सीज कर दिया गया। इतना ही नहीं खनन माफिया को संरक्षण के मामले में सलावा चौकी प्रभारी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपियों के घर पर भी दबिश दी गई।
सरधना के सलावा इलाके और कुशावली में मिट्टी और रेत का खनन बड़े पैमाने पर चल रहा था। इस मामले में स्थानीय लोगों ने शनिवार को एसएसपी अजय साहनी और एडीजी राजीव सबरवाल से शिकायत कर दी। इस संबंध में कुछ वीडियो और फोटो भी अधिकारियों को भेजे गए। आरोप लगाया कि सलावा चौकी प्रभारी की मिलीभगत से सब खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं, विरोध करते हुए खनन रोकने के लिए कहा तो चौकी प्रभारी धमकी दे रहा है।
इसके बाद एडीजी ने एसएसपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। रात को ही एसपी देहात अविनाश पांडेय के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा गया। उनके साथ सीओ आरपी शाही और बाकी कुछ थानों की फोर्स भी थी। पुलिस ने दबिश देकर सलावा में खनन करने वाले आरोपियों को दौड़ा लिया और लाठियां फटकारी। पुलिस ने मौके से रेत से भरी सात ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने कब्जे में ली। इसके अलावा कई लोगों को भी यहां से हिरासत में लिया गया। बाद में पुलिस टीम कुशावली पहुंची। यहां मिटटी का खनन चल रहा था। पुलिस को देख खनन कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने यहां से मिटटी से भरे तीन डंफर कब्जे में लिए। सभी वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। उधर, इस पूरे मामले में सलावा चौकी प्रभारी दरोगा श्रीपाल सिंह की मिलीभगत और संरक्षण के चलते उन्हें एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया।

गंगनहर में सलावा के निकट रेत और कुशावली में मिट्टी के खनन की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई थी। वहीं से आदेश हुए तो पुलिस अधिकारी एक्शन में आए। उसी का असर है कि खनन करने वालों के खिलाफ पलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही हल्का इंचार्ज पर भी गाज गिरी है।
इन्होंने कहा
शनिवार देर रात खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। तीन डंफर सहित 10 वाहन कब्जे में लेकर सीज किए गए हैं। चौकी प्रभारी श्रीपाल सिंह को निलंबित किया गया है। खनन माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी-आरपी शाही, पुलिस क्षेत्राधिकारी सरधना।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts