मरीजो को मिलें बेहतर उपचार भोजन व वातावरण.:- के बालाजी
मेरठ । जिलाधिकारी के बालाजी ने आज बाईपास स्थित सुभारती छत्रपति शिवाजी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में बैठक की। उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छा भोजनए उपचार व वातावरण उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि मरीजों के उपचार में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने वहां सीसीटीवी से की जा रही मॉनीटरिंग को भी देखा।चिकित्सा अधीक्षक सुभारती मेडिकल कॉलेज डॉ जेपी सिंह ने बताया कि उनकी टीम पूर्व में एसजीपीजीआई व वर्तमान में केजीएमयू लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से क्रिटिकल मरीजों के संदर्भ में राय भी लेते हैं।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment