29 को जारी होगी प्रतिक्षा सूची, 4 नवंबर तक होंगे प्रवेश
कॉलेजों में दो मेरिट से प्रवेश के बाद भी एक लाख से अधिक सीटें खाली
मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरी मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी, जो समाप्त हो चुकी है। सीसीएसयू की ओर से बची सीटों पर प्रवेश के लिए आज यानि बुधवार को प्रतिक्षा सूची जारी की जाएगी। जिसके प्रवेश 4 नवंबर तक चलेंगे।
विवि की ओर से प्रवेश को लेकर जारी किए गए निर्देशानुसार समस्त स्नातक पाठ्यक्रमों बीएएसी नर्सिंग बीपीईएस,बीएएसी फिजिकल एजूकेशन, हेल्थ एजूकेशन एंड स्पोर्ट को छोड़कर प्रथम ओपन मेरिट गुरुवार को जारी की जाएगी। जिसके आॅफर लेटर विद्यार्थी अपनी लॉगइन आइडी से डाउनलोड कर चयनित महाविद्यालय में 29 से 31 अक्टूबर तक जमा करा सकेंगे
उसके बाद कॉलेज अपने स्तर पर वरीयता सूची जारी करेंगे। जिसके प्रवेश 2 से 4 नवंबर तक चलेंगे। बता दें कि कोरोना के चलते इस वर्ष पहली व मेरिट से जहां प्रवेश कम हुए थे वहीं दूसरी मेरिट से भी सीटें नहीं भर पाई है। कोरोना के चलते सत्र शुरु करने में देरी होने की वजह से विवि की ओर से केवल दो मेरिट में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी थी, लेकिन सीटें न भरे पाने की वजह से अब विवि तीसरी मेरिट भी जारी कर सकता है।
अभी तक पहली मेरिट से प्रवेश की बात करे तो उसमें 52 हजार 879 और दूसरी मेरिट 10 हजार 108 प्रवेश हुए है। दोनों मेरिट के मिला कर 62 हजार 974 ही प्रवेश हुए है और 1 लाख 36 हजार 533 सीटें खाली रह चुकी है।
No comments:
Post a Comment