शामली।भारतीय किसान संगठन ने जनपद के तीनों शुगर मिलों पर बकाया भुगतान की मांग, पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। मंगलवार को भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष जमील अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।


ज्ञापन में कहा गया कि शामली, थानाभवन और ऊन शुगर मिलों पर किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है। गन्ना भुगतान न होने से किसान बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई, शादी अनेक समस्याएं किसान के सामने हैं। गन्ने का नया पैराई सत्र प्रारंभ होने वाला है लेकिन अभी तक शुगर मिलों ने पिछला भुगतान नहीं किया है।
किसान के सामने आ रही पराली जलाने की समस्या का समाधान कराने, पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज किए मुकदमें वापस लेने की मांग की गई। मांगे पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में अमित निर्वाल, संजय सिंह, नरेश सिंह तोमर, जल सिंह, अजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts