मेरठ। कोरोना के कारण पिछले सात माह से बंद चल रहे मेरठ प
ब्लिक स्कूल गु्रप शाखाओं  में बुधवार को फिर से रौकन लौट आयी । कक्षा 12 की कक्षाए आंरभ हो गयी। विद्यार्थियों के स्वागत के लिये स्कूल प्रांगण को गुब्बारों से सजाया गया। स्कूल की ओर से टेम्परेचर, स्क्रीनिंग ,हैड सैनेटाईजर सम्पूर्ण सैनेटाइजेशन एवं सामाजिक दूरी आदि की व्यवस्था की गयी।

  पोस्टर के द्वारा छात्राओं को कोविड-19 सें संबधित सुझाव एव बचाव  के बारे में भी जागरूक किया गया।  स्कूल पहुुंचने वाले छात्राओं से अभिभावकों के अनुमति प्राप्त किये गये। सभी का हैड वांॅस कराया गया। कक्षाओं में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठाया गया। कक्षा का शुभारंभ सैंट्रल पीए सिस्टम के माध्यम से प्रधानाचार्य सपना आहूजा ने प्रार्थना तथा कोविड प्रतिज्ञा दिलाकर कर किया। ऑरएटेंशन के माध्यम से  छात्राओं को कोविड-19 के प्रति सजग रहने के लिये कहा गया। पहले दिन तीन प्रतिशत उपस्थिति रही।
मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) में भी १० वी कक्षाए आरंभ
मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का पुन: संचालन बुधवार से आरम्भ किया गया। षासन तथा सीबीएसई द्वारा निर्देशित सभी गाइडलाईनस का शत प्रतिशत पालन करते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रवेश कराया गया। कक्षाओं में सभी विदयार्थियों के बीच छ: फीट की दूरी के अंतर से बैठाया गया। कक्षाओं का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया तथा षिक्षक एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन षपथ दिलवायी गई। कक्षा संचालन से पूर्व कक्षा को पूर्णत: सैनेटाईज किया गया। अभिभावकगण की सहमति पत्र प्राप्त कर विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts