मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलवा में 75 वर्षीय किसान का शव लगभग 20 दिन पूर्व खेत में पड़ा मिला था। परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया था और जांच में जुट गई थी। जिसके चलते पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक किसान के पोते व भतीजे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा निवासी 75 वर्षीय नजीर बैग का शव 20 दिन पूर्व मिला था। उस समय मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पहले तो जमीन के लालच में पोते ने दादा की खूब सेवा की और जैसे ही दादा ने खेती की जमीन का बैनामा एवं वसीयत मृतक लड़के की बहू एवं उसके बेटे के नाम कर दी तो दादा को परेशान करने लगा और दादा ने वसीयत तोडऩे की बात कही तो पोते ने चचेरे भाई के साथ मिलकर दादा की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक नजीर बेग के 2 पुत्र नसीम बेग व नईम बेग थे। बेटे नसीम बेग की करीब एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक उसी के बेटे अनस और बहू फरजाना के साथ रहता था। मृतक नजीर बेग ने एक तिहाई भूमि एवं एक बड़े मकान का बैनामा और वसीयत अपनी पुत्रवधू व उसके पुत्र के नाम कर दिया था। जबकि दूसरे पुत्र को केवल एक छोटा मकान वह कुछ जमीन दी हुई है। उसके बाद से ही बुजुर्ग मृतक नजीर बेग को परेशान रखने लगे तो मृतक ने गांव में अपने एक रिश्तेदार से कहा कि वह अपनी वसीयत तोड़ देगा। इस बात की भनक जब उसके पोते अनस को लगी तो उसने अपने चचेरे भाई युसूफ के साथ मिलकर दादा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 2० दिन पूर्व जब मृतक नजीर बैग अपने खेतों पर गया हुआ था। उसी दौरान दोनों पोतों ने मिलकर दादा की टाट बोरे से मुंह बंद कर हत्या कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने दोनों हत्यारों को मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरनगर से दबोच लिया और हत्या में प्रयुक्त टाट बोरा बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment