बैठक में अनुपस्थित तीन कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्टीकरण तलब
स्वीकृति के सापेक्ष पूर्ण हो चुके कार्यों के कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र तत्काल भेजे विभाग-सीडीओ
मेरठ ।सांसद निधि एवं विधायक निधि योजना की मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ ईशा दुहन द्वारा विकास भवन सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यदायी विभाग- ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पैक्सफैड, पीओ नेडा, विद्युत विभाग, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अभियन्ता उपस्थित रहे। योजनाओं में स्वीकृत कार्यों एवं स्वीकृति हेतु लम्बित कार्यों की समीक्षा की गयी। स्वीकृति के सापेक्ष पूर्ण हो चुके कार्यों के कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र तत्काल भेजने हेतु विभागों को सख्त निर्देश दिये गये। अनुपस्थित कार्यदायी संस्थाओं उ0प्र0 लघु उद्योग निगम, लि0 गाजियाबाद, अधिशासी अभियन्ता, यूपीसिड़को, मेरठ, ई0ई0एस0एल0 नोएडा से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देष दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन ने स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष द्वितीय किश्त की मांॅग न करने के सम्बन्ध में 02 दिन में द्वितीय किश्त की मांॅग करने के निर्देश समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिये तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को यह निर्देश भी जारी किये गये कि जिन कार्यों की द्वितीय किश्त हेतु सत्यापन कार्य उनके स्तर पर लम्बित हैं वह भी तीन दिन में पूर्ण कर सत्यापन आख्या जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मेरठ में प्रस्तुत करें ताकि द्वितीय किश्त की धनराशि की अवमुक्ति शीघ्र करायी जा सके। उन्होने निर्देषित किया कि डीआरडीए के समस्त पटल सहायक प्राप्त सत्यापनों के सापेक्ष द्वितीय किश्त की पत्रावलियों को भुगतान हेतु तत्काल प्रस्तुत करेंगें।इस अवसर पर परियोजना निदेषक डीआरडीए भानू प्रताप सिंह सहित सभी खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment