पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में


आगरा। आगरा के एमएम गेट थाना क्षेत्र की नल वाली बस्ती में मंगलवार की देर रात में कार मैकेनिक मुकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से आसपास सनसनी फैल गई। सुबह मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का छानबीन किया।
बताया जा रहा है कि रात को घर में  मृतक की पत्नी और उसके तीन बच्चे भी मौजूद थे,ऐसे में सवाल उठा कि यह घटना हुई तो कैसे मैकेनिक की पत्नी मधु को कुछ भी नहीं पता चला। मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने शक के आधार पर मैकेनिक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का मानना  है कि इस हत्याकांड के तार घर से जुड़े है। पुलिस ने छानबीन में बताया कि मैकेनिक की पत्नी का एक युवक से गहरी दोस्ती है।
मंगलवार की रात में हुई इस घटना के बाद बुधवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश का शव कमरे में एक चारपाई पर था। कमरे में सभी सामान सामान सुरक्षित मिला। पुलिस का मानना है कि मकसद सिर्फ हत्या का ही था। ऐसे में पुलिस को शक है कि घर का ही कोई व्यक्ति हत्याकांड में शामिल है। 
पुलिस ने बताया कि दो मंजिला के घर में मुकेश के साथ उसकी पत्नी मधु, 20 वर्षीय बेटा अंकुश, 16 वर्षीय बेटा अभिषेक और 14 वर्षीय बेटी पूजा घटना की रात में भी मौजूद थे। बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। 
मामले को लेकर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि यह कैसे संभव है कि कोई घर में आया और हत्या करके चला गया।जबकि, उसी कमरे में सो रही मृतक की पत्नी को पता तक नहीं चलता है। पुलिस की जांच में पता चला है कि अक्सर अरुण नाम के युवक को लेकर मुकेश का पत्नी से विवाद होता था। पुलिस ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts