दो साल पहले किया था प्रेम विवाह परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मेरठ । मेरठ के थाना खरखौदा के काजीपुर गांव में मंगलवार को सुबह दंपत्ति के शव कमरे में पंखे पर लटके मिलने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिए ।दंपति ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है । काशीराम आवासीय कालोनी निवासी सोनू उर्फ करण सिंह पुत्र केशपाल अपनी पत्नी रेशमा के साथ गाँव काजीपुर में ओमप्रकाश के मकान में किराये पर रहता था मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सोनू की माँ संतोष काजीपुर अपने बेटे से मिलने गई थी। वहां पहुंचने पर दरवाजे को बजाने के बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर संतोष ने मकानमालिक से कहा किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया तो पैरो तले जमीन खिसक गयी। पति पत्नी के शव पंखे पर लटके देख उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर आस पड़ोस के काफी लोग इक_ा हो गये और पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद शर्मा चौकी प्रभारी हेमसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए तथा शवों को पंखे से नीचे उतार कर पंचनामा भर पीएम के लिए भेजने का प्रयास किया परंतु मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव पंखे पर लटकाने का आरोप लगा हंगामा करने लगे । तब हंगामे की सूचना पर सीओ किठौर देवेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा डॉग स्कवायड व विधि विज्ञान प्रयोग शाला की टीम को मौके पर बुलाने के बाद जाँच करा परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत होने पर शवों को पीएम के लिए भिजवाया वहीं मृतक सोनू के पिता ने दोनों की हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही ।
No comments:
Post a Comment